कादम्बरी:महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
1)कादम्बरी के मंगलाचरण में किसकी स्तुति की गई है?त्रिगुणात्मक ब्रह्म की
2)बाणभट्ट के अनुसार सज्जन पुरुष श्रेष्ठ वचनों से किसके समान मन हरण करते हैं?मणि नूपुरों सदृश
3)वात्स्यायन वंश में कौन ब्राह्मण हुए?कुबेर
4)शूद्रक की सभा में शुक लेकर कौन आया?चांडाल कन्या
5)शुक का क्या नाम था?वैशम्पायन
6)वैशम्पायन को घोंसले से नीचे किसने गिराया था?शबर सेनापति ने
7)इस घटना के समय उसके पिता की क्या अवस्था थी?अतिवृद्ध
8)वैशम्पायन को किसने उठाया?हारीत ने
9)वैशम्पायन को किस आश्रम में लाया गया?जाबालि ऋषि के
10)आश्रम किसका था?जाबालि ऋषि का
11)हारीत कौन था?जाबालि का पुत्र
12)जाबालि के पुत्र का नाम क्या है?हारीत
13)वैशम्पायन जब आश्रम में लाया गया तब कौन सी ऋतु थी?ग्रीष्म
14)शूद्रक की राजधानी का क्या नाम है?विदिशा
15)कादम्बरी के प्रारम्भ में कितने पद हैं?20,13 में कथा प्रशंसा
16)शुक किस वृक्ष पर रहता था?शाल्मली
17)वृक्ष किस सरोवर के निकट था?पम्पा पद्म सरोवर
18)शबर किस अवस्था का था?युवावस्था
19)शुक शबर की दृष्टि से कैसे बचा?शाल्मली की जड़ों में छिपकर
20)शबर के चले जाने पर शुक को किसकी अनुभूति हुई?प्यास की
21)वेशम्पायन को किसने पानी पिलाया?हारीत ने
22)बाणभट्ट ने अपने गुरु का क्या नाम बताया है?भर्तु(भत्सु)
23)कुबेर ने सरलता से किसे जीत लिया था?स्वर्ग को
24)कुबेर के पिता का क्या नाम था?वात्स्यायन
25)बाणभट्ट का वंश किससे प्रारम्भ होता है?दधीच तथा सरस्वती के पुत्र सारस्वत के चचेरे भाई वत्स से।
26)प्राचीनतम गद्य का उदाहरण कहां मिलता है?कृष्ण यजुर्वेद की तैत्तिरीय सहिंता में
27)घटिका शतक उपाधि किसे दी गई है?अम्बिकादत्त व्यास
28)बाण के पूर्वजों का निवास कहां था?प्रीतिकूट नामक ग्राम
29)कुबेर का समय क्या निश्चित किया गया है?450---430
30)प्रीतिकूट किस नदी के तट पर था?हिरन्यवाह या शोणनाद
31)कादम्बरी की कथा कहाँ से ली गई है?गुणाढ्य की बृहत्त कथा
32)तारापीड की राजधानी का क्या नाम है?उज्जयिनी
33)उनकी पत्नी का क्या नाम था?विलासवती
34)गद्यकाव्य के कितने भेद हैं?2,कथा आख्यायिका
35)कुबेर के कितने पुत्र थे?4
36)बाण के पिता कितने भाई थे?11
37)बाण की बहन का क्या नाम था?मालती
38)हर्षवर्धन का काल क्या है?606--648
39)हर्षवर्धन के समय कौन विदेशी भारत भ्रमण पर आया?ह्वेनसांग
40)बाण की पत्नी किसकी बहन थी?मयू रभट्ट
41)सूर्यशतकं किसकी रचना है?मयूर भट्ट
42)ह्वेनशांग किस काल में में भारत में रहा?(629--645)
43)वेशम्पायन की माता का क्या नाम है?मनोरमा
44)कादम्बरी का शाब्दिक अर्थ क्या है?मदिरा
45)चन्द्रापीड की सेविका का क्या नाम है?पत्रलेखा
46)चन्द्रापीड के घोड़े का क्या नाम है?इंद्रायुध
47)पत्रलेखा पूर्वजन्म में कौन थी?रोहिणी
48)इंद्रायुध पूर्वजन्म में कौन था?पुण्डरीक का मित्र कपिंजल
49)शुकनास की पत्नी का क्या नाम है?मनोरमा
50)कादम्बरी के माता पिता का क्या नाम है?मदिरा और चित्ररथ
51)कादम्बरी के अनुचर का क्या नाम है?केयूरक
52)बाण के लिए वाणी वाणों बभूव किसने कहा है?गोवर्धनाचार्य
53)पुण्डरीक के माता पिता का क्या नाम है?लक्ष्मी और श्वेतकेतु
54)सोडढल ने बाण के लिए क्या कहा है?बाणः कविनामिह चक्रवर्ती
56)पत्रलेखा किसकी पुत्री है?कुलुताधिपति
57)बाणस्तु पंचानन किसने कहा है?श्रीचंद्रदेव
58)महाश्वेता की सहचरी का नाम क्या है?तरलिका
59)विदिशा किस नदी के किनारे स्थित है?वेत्रवती
60)समुद्र मंथन में लक्ष्मी सहित कितने रत्न निकले थे?14
✍🏻 _शहनाज़ कुरैशी_
कादम्बरी कथामुख हस्तलिखित नोट्स
https://drive.google.com/file/d/19fd1aZvlkmzg7dp8SLIk7faNsqrlsvun/view?usp=drivesdk
शुकनसोपदेश प्रश्नोत्तरी
https://shahnazqureashi.blogspot.in/2018/03/blog-post_19.html
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
---------------------------------------------------------
*कादम्बरी एवं शुकनास : समूह परिचर्चा,सहयोगी सदस्यों द्वारा लिखित पृष्ठों का संकलन*
1-कादम्बरी के लेखक हैं - बाणभट्ट।
2- कादम्बरी का अर्थ है -सुरा या मदिरा ।
3- कादम्बरी की माता का नाम है - मदिरा।
4- शुकनाशोपदेश में मंत्री है - शुकनाश। कुलीरा का अर्थ है - केकड़ा।
5- अन्वयः का अर्थ है - संतान।
6 - राजप्रकृति कैसी होती है ? विह्वला।
7 - विट का अर्थ है- धूर्त ।
8 - शुकनाशोपदेश में मुख्य रूप स वर्णन है - लक्ष्मी का।
9 - तात का अर्थ है - पिता ,पुत्र , पूजनीय। 10 - महापाप है - (5)।
*रवीन्द्र प्रताप तिवारी (गाज़ीपुर)*
1- कादम्बरी के लेखक कौन हैं- बाणभट्ट। 2- कादम्बरी का प्रधान रस - श्रृंगार रस। 3- कादम्बरी का स्रोत- बृहत्कथा। 4- कादम्बरी की विधा- कथा । 5- शुकनसोपदेश में उपदेश कौन देता है- शुकनाश । 6- उज्जयनी के राजा - तारापीड।
*नवनीत शुक्ल*
*जौनपुर।*
बाणभट्ट का समय हिंसात्मक शताब्दी।बाणभट्ट की रीति है- पांचाली ।कादम्बरी की विधा है-कथा।कादम्बरी कथा मे वर्णन है- तीन जन्मो का।तारापीड राजा है- उज्जयिनी का
*सुभाष यादव फैज़ाबाद*
1-शुकनासोपदेश कादम्बरी का एक प्रकरण मात्र है ।
2-शुकनास ने चंद्रापीड के लिये कौन सा शब्द प्रयोग किया -तात ।
3-शुकनासोपदेश: मे कौन समास है -बहुब्रीही समास ।
4-धन सम्पति का भयंकर मद कब तक शांत नही होता -अंतिम अवस्था तक ।
5-लक्ष्मीमद : शब्द कहाँ का है -शुकनासोपदेश का ।
*अंकिता विश्वास इलाहाबाद*
1)कादम्बरी कथा है -कल्पना प्रसूत।2)शुकनाश किसे उपदेश देता है -चन्द्रापीड।3)लक्ष्मी साधु भाव की क्या है -बाध्यशाला ।4)कौन राजा सिद्धादेश होता है -उन्मत्तः।5)शुकनाशोपदेश किस ग्रन्थ का अंश है -कादम्बरी का ।लक्ष्मी निष्ठुरता का गुण किससे प्राप्त किया -कौस्तुभमणि
*नीतू लखनऊ*
1-कादम्बरी की सहचरी कौन हैं मदलेखा
2-पत्रलेखा किस की पुत्री है कुलूताधिपति
3-तारिलिका किस की सहचरी है ।महाश्वेता की
4-कादम्बरी का अनुचर है केयूरक
5-समुद्र मंथन में कितने रत्न निकले 14
*दुर्गेश कुमार लखीमपुर खीरी*
१) कादम्बरी में सरोवर का वर्णन है- अच्छोद सरोवर का।
२)कादम्बरी में कथा वर्णित है- चन्द्रापीड की।
३)कादम्बरी का पात्र है--पत्रलेखा की।
४)कादम्बरी का प्रमुख पात्र है--चन्द्रापीड।
५)चन्द्रापीड के पिता का नाम--तारापीड है।
*बृजेश पाराशर रायसेन*
कादम्बरी विवाह से पूर्व "परकीया "
विवाद के बाद
"स्वकीया मध्या नायिका "
केयूरक
कादम्बरी का वीणा वाहक है, अनुचर भी कहा गया है ।
चन्द्रापीड के तीन जन्म के नाम ।
प्रथम जन्म में चन्द्रमा ।
दूसरे जन्म में चन्द्रपीड ।
तृतीय जन्म में शूद्रक ।
*संगीता बिजनौर*
1- बिना मेदोदोष के गुरुत्व
उत्पन्न करने वाला है??
--- गुरुपदेश
2- पारिजात पल्लव से
लक्ष्मी क्या ग्रहण
करतीहैं??
---- राग
3- वैशम्पायन पूर्व जन्म में
था???
---- पुण्डरीक
4- ' राजप्रकृतिः' में
समास है???
--- षष्ठी तत्पुरुष
5- शूद्रक पूर्व जन्म में क्या
था??
--- चन्द्रापीड
*ऋचा त्रिपाठी इलाहाबाद*
1)कादम्बरी के कितने भाग है_2
,(2)कादम्बरी का अर्थ-मदिरा,
(3)कादम्बरी के मंगलाचलण मे कितने श्लोक हैं-20,
(4)तारापीड की पत्नि-विलासवती,
(5)किसके तीन जनमो का वर्णन हैं?-चन्द्रापीड
*रीता अलीगढ़*
१-कादंबरी कथा का प्रारंभ होता हैं-शूद्रक वर्णन से
२-कादंबरी की सहनायिका हैं-.महाश्वेता
३-कादंबरी का मंगलाचरण हैं-नमस्कारात्मक
४-कादंबरी के मंगलाचरण में छन्द हैं-वंशस्थ
५-गुरू का उपदेश है-जलविहीन
*डॉ स्वेजा त्रिपाठी देवरिया*
1-पुण्डरीक के पिता का नाम - श्वेतकेतु
2- महाश्वेता का आश्रम - अच्छोद सरोवर
3- कादंबरी का मुख्य रस - श्रृंगार रस
4- कादंबरी कथा का प्रधान नायक - चन्द्रापीड
5- बाणभट्ट की बहिन का नाम - मालती है.
6- बाणभट्ट शैव थे (शिव के उपासक थे )
*मुकेश अग्निहोत्री*
*इटावा*
---------------------------------------------------------
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
http://Shahnazqureashi.blogspot.in
ReplyDeleteमैंने इस ब्लॉग के द्वारा इंटरनेट पर संस्कृत परीक्षार्थियों के लिए संस्कृत नोट्स उपलब्ध कराने का एक प्रयास किया है...अतः पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सभी संस्कृत परीक्षार्थी इसका लाभ ले सकें।
धन्यवाद😊💐
Thank you 🙏💐
Deleteधन्यवाद 🙏
DeleteThank u so much
Deleteधन्यवाद
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteअद्भुत सराहनीय प्रयास
ReplyDeleteWeldon
ReplyDeleteKuch Galt v h
ReplyDeleteजी गलत जो भी है कृपया बताइये
Deleteउत्तमः प्रयासः । नैके धन्यवादाः ।
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteअति उत्तम प्रयास
ReplyDelete
ReplyDeleteVery nice
Thanks
बाण के लिए गद्य सम्राट किसने कहा
ReplyDeleteबलदेव उपाध्याय ने
DeleteVery struggle poetrs
ReplyDeleteभवत्या: सदृश: जनैव प्रेरणा स्रोत:
ReplyDeleteAti uatm ji
ReplyDeleteअथक प्रयास के लिए धन्यवाद सर।
ReplyDeletemadem g appke dwara hast likhi nots nhi h
ReplyDelete