अग्नि
ऋग्वेद का प्रथम शब्द क्या है---अग्नि
अग्नि सूक्त 1.1 के ऋषि कौन हैं--विश्वामित्र या मधुच्छन्दा
इसमे छंद कौन सा है--गायत्री
गायत्री छंद में कितने वर्ण होते है---24
अग्नि से सम्बंधित कुल कितने सूक्त है----200
किस देव् के बाद अग्नि का नाम आता है---इंद्र
महत्व की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण देव्----अग्नि
याग में कितनी अग्नियां मुख्य होती है-----3,,,गार्हपत्य,आहवनीय,दक्षिणाग्नि
गार्हपत्य पश्चिम दिशा , आहवनीय पूर्व दिशा ,
दक्षिणाग्नि दक्षिण पश्चिम
कौन सी अग्नि सदा प्रज्वलित रहती है----गार्हपत्य
अग्नि को पृथ्वी पर कौन लाया---मातरिश्वा भृगु अंगिरा
जातवेदा का क्या अर्थ है----अग्नि समस्त उत्पन्न प्राणियों को जानता है
अग्नि सूक्त 1.1 में कुल मन्त्र---9
अग्नि का यमल भाई---इंद्र
अग्नि का भाई---वरुण
अग्नि की सप्त जिह्वाओ का वर्णन किस उपनिषद में मिलता है??मुण्डकोपनिषद
ऋग्वेद में अग्नि के कितने जन्मों का उलेख है?--3
अग्नि का गोत्र कौन सा है?---शांडिल्य(इसका वर्णन--कर्मकांड में कुशकण्डिका के समय अग्नि का आवाहन करते समय आता यज्ञ के समय)
अग्नि के कितनी जिह्वा है?--7 सप्तजिव्ह
अपाम नपात का क्या अर्थ है---बादलों में विद्युत
उषाकाल में प्रज्वलित होने के कारण इसे क्या कहा गया है--उशर्बुध
अग्नि के रथ को कितने घोड़े खींचते हैं---2
अग्नि के घोड़े का नाम---रोहित
अग्नि को द्विमात्र क्यो कहा गया है---क्योंकि इसकी उतपत्ति दो समिधाओं के घर्षण से होती है
यज्ञीय अग्नि को किसने उत्पन्न किया?---पुरुरवा ने
अग्नि को किसका पुत्र बताया गया है---द्यौस का
पुरूरवा का अन्य नाम क्या है?---ऐल
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
http://Shahnazqureashi.blogspot.in
ReplyDeleteइस ब्लॉग के द्वारा इंटरनेट पर संस्कृत परीक्षार्थियों के लिए संस्कृत नोट्स उपलब्ध कराने का एक प्रयास किया गया है...अतः पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सभी संस्कृत परीक्षार्थी इसका लाभ ले सकें।
धन्यवाद😊💐
बहुत ज्ञानप्रद है 💐💐💐
ReplyDeleteGreat sir
ReplyDeleteBahut khoob
ReplyDeleteइसी तरह सभी सूक्तों का जो जो सिलेबस मे है बनाने बहुत ही उपयोगी साबित होगा
ReplyDeleteजी अवश्य,धन्यवाद
DeleteThankyou sir isse bhut help milegi students ko
Deleteबहुत ही uttm karya
ReplyDelete