भाषा उत्पत्ति के सिद्धांत



*भाषा विज्ञान*
_भाषा की उत्पत्ति के सिद्धांत_

1)1866 में पेरिस में भाषा विज्ञान समिति ने यह स्पष्ट किया कि भाषा की उत्पत्ति पर विचार नही किया जा सकता।

*दैवी सिद्धांत*
2)दैवी सिद्धान्त के समर्थक भारतीय विद्वान हैं।
3)जर्मन विद्वान सुसमिल्श ने इसका समर्थन किया है।
4)जर्मन विद्वान् हर्डर ने इसका विरोध किया है।
http://Snskritganga.org
*संकेत सिद्धान्त*
5)इसे निर्णय सिद्धान्त भी कहते हैं,इसके प्रतिपादक रूसो हैं।
6)इसी सिद्धान्त के आधार पर आगे चलकर रिचर्ड ,रॉव, जोहानसन ने इंगित सिद्धान्त बनाया।
http://Snskritganga.org
*धातु सिद्धान्त/अनुरणन/डिंग डाँग थ्योरी*
7)प्रवर्तक--प्लेटो,बाद में हैज़, मैक्समूलर ने इसे व्यवस्थित रूप दिया,बाद में मैक्समूलर ने त्याग कर दिया।

*अनुकरण/बाऊ बाऊ/ऑन मोटोपोयक/इकोइक सिद्धान्त*
8)हिटनी, पाल,हर्डर ,ऑटो जेमपर्सन इसके समर्थक है।
9)रेनन ने इसका विरोध किया है।मैक्समूलर ने इसका उपहास उड़ाया है।
http://Snskritganga.org
*आवेग सिद्धान्त/मनोभावभिव्यंजकतावाद सिद्धान्त*
10)इसका खंडन बेनफी ने किया है।

*श्रमध्वनि/यो हे हो थ्योरी*
11)इसके प्रतिपादक न्यारे हैं।

*इंगित सिद्धान्त*
12)डॉ राये ,रिचर्ड,जॉनसन इसके प्रतिपादक हैं।
http://Snskritganga.org
*सम्पर्क सिद्धान्त*
13)जी रेवेज इसके प्रतिपादक हैं।
14)यह सिद्धान्त मनोविज्ञान पर आधारित है।

*समन्वित सिद्धान्त*
15)हेनरी स्वीट इसके प्रतिपादक हैं।
16)यह अधिकतर विद्वानों द्वारा स्वीकृत किया गया।
http://Snskritganga.org
                            ✍🏻 शहनाज़ क़ुरैशी


---------------------------------------------------------
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
    

Comments

  1. http://Shahnazqureashi.blogspot.in

    इस ब्लॉग के द्वारा इंटरनेट पर संस्कृत परीक्षार्थियों के लिए संस्कृत नोट्स उपलब्ध कराने का एक प्रयास किया गया है...अतः पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सभी संस्कृत परीक्षार्थी इसका लाभ ले सकें।
    धन्यवाद😊💐

    ReplyDelete
  2. Hello ma'am,
    Heartily thanks for your contribution for us..
    Ma'am I want to share one thing that if you provide sukte ,samhita, bramhsutra,yogsutra notes na then it'll be easy for us to prepare...as this is very nice and helpful notes..

    ReplyDelete

Post a Comment

Ad

Share करें

Popular posts from this blog

उत्तररामचरितम् नोट्स

तर्कभाषा

शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी