धन्यवाद ज्ञापन एवं आवश्यक सूचना

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

संस्कृत नोट्स कैसे प्राप्त करें-

प्रिय संस्कृत मित्राणि,बन्धुवर एवं बहनों,
नमः संस्कृताय

आप सभी को सूचित करते हुए मुझे अपार हर्ष एवं सन्तोष अनुभव हो रहा है कि shahnazqureashi.blogspot.in संस्कृत नोट्स की सर्वाधिक तीव्रता से प्रसारित होने वाली लोकप्रिय ब्लॉगसाइट बन गई है।अब संस्कृत के अभ्यर्थियों को संस्कृत नोट्स के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं रही।मित्रों, किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए एक उचित मार्गदर्शन,सफल अभ्यर्थियों के अनुभवों का श्रवण,उचित पुस्तकों का अध्ययन एवं स्वयं पर विश्वास होना अत्यावश्यक है किंतु उससे भी अधिक आवश्यक है कि सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा में निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं प्रश्नोत्तरों के नोट्स का अध्ययन।संस्कृत के उन अभ्यर्थियों को इस सम्बंध में विशेष समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि वर्तमान में ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है जो आर्थिक ,पारिवारिक या किसी अन्य कारणवश इलाहाबाद आदि स्थानों पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते किन्तु वे भी चयनित होना चाहते हैं।मैंने ब्लॉग के माध्यम से ऐसे समस्त बन्धुओं एवं बहनों की समस्याओं को दूर करने का एक तुच्छ प्रयास मात्र किया है,किन्तु आपने ब्लॉग को जो अपार महत्व दिया है उससे मुझे आप सभी की ओर से विशेष सहयोग,समर्थन एवं प्रेम प्राप्त हुआ है।आपने समय समय पर प्रश्नोत्तरों को त्रुटियों के बारे में भी मुझे सूचित किया फलतः मुझे त्रुटिरहित,सटीक उत्तरों को लिखने में सहयोग प्राप्त हुआ।मैं आप सभी मित्रों को इसके लिए धन्यवाद देती हूँ।
ब्लॉग निर्माण से अबतक बहुधा अभ्यर्थियों की यह मांग रही कि उन्हें ब्लॉग के नोट्स पीडीएफ में उपलब्ध होने चाहिए।अहमपि जानामि मित्राणि,आप सभी को पीडीएफ की आवश्यकता इसलिए रहती है क्योंकि ये ऑफलाइन भी खुलते है, आप इन्हें आसानी से पढ़ सकते हैं,शेयर कर सकते हैं और आप इनका प्रिंटआउट भी निकलवा लेते हैं।तो मित्रों मेरा ध्यान इस ओर अवश्य गया किन्तु कार्याधिक्यवश पीडीएफ बनाने में देरी हुई।आप सभी को यह बताते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है कि अब हस्तलिखित नोट्स के साथ साथ ब्लॉग पर टाइप किये गए नोट्स के पीडीएफ भी आपको प्राप्त होंगे।आप लोग बस पठन पाठन करते रहिए और एकदूसरे का सहयोग भी।विद्या बांटने से बढ़ती है मित्रों,अतः  लिंक्स,पीडीएफ अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हर संस्कृत परीक्षार्थी तक यह उपयोगी सामग्री पहुंच सके।नियमित रूप से पीडीएफ,नोट्स,प्रश्नोत्तर सम्बन्धी शंका समाधान एवं उचित पठन पाठन हेतु आप लोग संस्कृतगङ्गा समूह से जुड़ सकते है,जुड़ने हेतु 7800138404 पर अपना नाम ,शहर एवं प्रतियोगी परीक्षा का नाम लिखकर प्रेषित करें। ईश्वर हम सभी को जीवन मे सफलता,सन्तोष,समर्पण एवं मानवधर्म की ओर अग्रसर रहने वाला बनाये।😊
पीडीएफ निर्माण हेतु मैं सन्दीप चटर्जी (धनबाद, झारखंड) जी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ और प्रार्थना करती हूँ कि  ईश्वर आपको जीवन मे आशातीत सफलता दे।😊
आप सभी के उपयोगी सुझावों का मैं हृदय से स्वागत करती हूँ,आप ब्लॉग के माध्यम से और जो भी अपेक्षाएं रखते हैं कृपया कमेंट करके अपने सुझाव,प्रतिक्रिया अवश्य दें।

धन्यवाद
----शहनाज़ क़ुरैशी
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Comments

  1. सहृदय आभार, धन्यवाद 🙏💐😃

    ReplyDelete
  2. शहनाज मैम आपको और संदीप जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं 🙏🙏👌

    ReplyDelete
  3. Please send me .. Interview me sanskrit me मम परिचय kaise de

    ReplyDelete
  4. Please send me .. Interview me sanskrit me मम परिचय kaise de

    ReplyDelete
  5. महोदया भवति सहृदयाभारं
    व्यक्तामि

    ReplyDelete

Post a Comment

Ad

Share करें

Popular posts from this blog

उत्तररामचरितम् नोट्स

तर्कभाषा

शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी